Chamba: अब चंबा जिले में फटाफट निपटेंगे राजस्व से संबंधित लंबित रिकॉर्ड के कार्य
Chamba Video: चंबा जिले में प्रत्येक माह के अन्तिम दो कार्य दिवसों को राजस्व लोक अदालत के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. जिले की समस्त तहसील और उप तहसीलों के अन्तर्गत पदस्थ सहायक समाहर्ता प्रथम और द्वितीय श्रेणी द्वारा अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रत्येक माह के अंतिम दो कार्य दिवस पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन करके जिला में लम्बित डिमार्केशन, पार्टीशन, म्यूटेशन, कुरैक्शन ऑफ रेवेन्यू रिकॉर्ड से संबंधित मामलों का निपटारा करेंगे. यही नहीं कुल निपटाये गए मामलों का ब्यौरा लाभार्थियों के नाम, पते व मोबाइल नम्बर सहित अगले दिन सरकार को भेजना. ये सुनिश्चित किया जाएगा. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान ने इसकी जानकारी सांझा करते हुए लम्बित इन्तकालात व तकसीम से संबंधित समस्त हितधारकों से आह्वान किया है कि वे निर्धारित राजस्व लोक अदालतों वाले दिन के अनुसार निर्धारित स्थान पर पैरवी हेतू अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें.