Penguin Video: वायरल हो रहा तीन पेंगुइन का वीडियो, कुछ इस अंदाज में मस्ती करते नजर आए तीनों
Nov 24, 2022, 13:39 PM IST
Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Most viral video) हो रहा है. लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. वायरल वीडियो में आपको तीन पेंगुइन (Penguin video) नजर आएंगे जो कभी बर्फ तो कभी पानी में घूमते हुए मस्ती कर रहे हैं. यह वीडियो मुंबई के वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान जू (Veermata Jijabai Bhosale Udyan Zoo) का बताया जा रहा है.