Muharram 2024: शिमला में मुहर्रम पर शिया समुदाय के लोगों ने निकाला जलूस, इमाम हुसैन के बलिदान को किया याद
Jul 17, 2024, 14:39 PM IST
Shimla Video: शिमला में इमाम हुसैन के बलिदान को याद करते हुए शिमला में शिया मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहर्रम में जुलूस निकाला. इस मौके पर इस्लाम को मानने वाले काले कपड़ों में जुलूस निकालते नजर आए और इस्लाम के लिए कर्बला में इमाम हुसैन के दिए बलिदान को याद किया. इन लोगों ने शिमला कृष्णानगर से बालुगंज तक जलूस निकाला. बता दें, इसे गम का महीना कहा जाता है. पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद के नाती हजरत इमाम हुसैन समेत कर्बला के 72 शहीदों की शहादत की याद में मुस्लिम समाज खासकर शिया समुदाय मातम मनाता है और जुलूस निकालता है. देखें वीडियो..