नाहन में अवैध खनन से परेशान लोगों ने जिला खनन अधिकारी से की मुलाकात, कही ये बात
Nahan Video: नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सैनवाला मुबारिकपुर पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल आज अवैध खनन की शिकायत को लेकर जिला खनन अधिकारी से मिलने पहुंचा. इस दौरान लोगों ने पंचायत में हो रहे अवैध खनन को रोकने की मांग उठाई. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले लंबे समय से यहां बाता नदी पर अवैध खनन चल रहा है जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मीडिया से बात करते हुए लोगों ने बताया कि यहां कभी भी JCB और ट्रैक्टर अवैध खनन करते दिन रात देखे जा सकते हैं. लोगों ने बताया कि अवैध खनन के चलते एक तरफ जहां जमीनों में कटाव लग गया है. वहीं दूसरी तरफ कई स्थानों पर रिहाईशी मकानों को भी खतरा पैदा होने की आशंका पैदा हो गई है.