यात्रा पर रोक के बावजूद चूड़धार पहुंच रहे हैं श्रद्धालु, जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं यात्रा
Jan 02, 2025, 14:13 PM IST
Nahan Video: नव वर्ष के उपलक्ष्य पर बर्फबारी व खराब मौसम के बावजूद पर्यटक व श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर शिरगुल स्थली चूड़धार पहुंच रहे हैं. जबकि चूड़धार यात्रा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है. मंगलवार को भी कुछ श्रद्धालु चूड़धार चोटी पर पहुंच गए थे, जिन्हें मंदिर समिति के सहयोग रेस्क्यू किया गया. समुन्द्र तल से करीब 11 हजार फ़ीट की ऊंचाई पर स्तिथ चूड़धार घाटी में कई स्थानों पर तीन से चार फीट हिमपात हुआ है. ऐसे में वहां जाना किसी भी खतरे से खाली नहीं है. प्रशासन द्वारा अप्रैल माह तक चूड़धार यात्रा पर लोगों को न जाने की सलाह दी गई है और प्रशासनिक तौर पर भी यात्रा पर रोक लगाई है.