Viral Video: बाढ़ में फंसे युवक का लाईव रेस्क्यू वीडियो देखकर हो रुक जाएंगी सांसे!
Sep 15, 2024, 11:00 AM IST
Viral Video: बनबसा बैराज से पानी छोड़े जाने से पीलीभीत जनपद में बहने वाली शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. पूरनपुर क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. कलीनगर के रमनगरा क्षेत्र में शारदा नदी में बहकर आ रही लकड़ी को निकालने घुसा एक युवक नदी की तेज धार में फंस गया. आधा घंटे तक वह खुद को बचाने के लिए जूझता रहा. जब युवक मदद के लिए चिल्लाया तो ग्रामीणों ने उसकी आवाज सुनी, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे देखकर स्थानीय नाविकों को सूचित किया. सूचना पर पहुंचे नाविकों ने दिलेरी दिखाकर नदी में फंसे युवक की जान बचा ली. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. शारदा नदी की बाढ़ में फंसे ग्रामीण का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.