PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने जो बिडेन और प्रथम महिला जिल को दिया खास गिफ्ट, तोहफा देख हैरान रह गए अमेरिकी राष्ट्रपति
Jun 22, 2023, 11:16 AM IST
PM Modi US Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय US स्टेट विजिट पर है. आज पीएम मोदी वाइट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और प्रथम महिला जिल के साथ तोहफों का आदान-प्रदान किया. पीएम मोदी ने जो बिडेन को हैंडक्राफ्टेड चंदन का डिब्बा जिसमें भगवान गणेश की एक चांदी की मूर्ति, एक दीया (तेल का दीपक) और 'दस दानम' मौजूद है. इसके साथ ही पीएम ने बिडेन को 'द टेन प्रिंसिपल उपनिषद' पुस्तक के पहले एडिशन के प्रिंट की कॉपी भी उपहार के रूप में दी. पीएम मोदी ने प्रथम महिला जिल को 7.5 कैरेट का इको फ्रेंडली ग्रीन हीरा दिया. दूसरी तरफ पीएम मोदी को जो बिडेन और जिल से एक हैंडमेड, प्राचीन अमेरिकी बुक गैली मिली, विंटेज अमेरिकी कैमरा और 'रॉबर्ट फ्रॉस्ट की एकत्रित कविताएं' की फर्स्ट एडिशन कॉपी उपहार के रूप में मिला, वीडियो देखें और जाने..