PM मोदी का सुजानपुर में जोरदार हुआ स्वागत, हाथ मिलकार किया लोगों का अभिवादन
Nov 09, 2022, 16:26 PM IST
Himachal Election: हिमाचल प्रदेश में PM मोदी हमीरपुर के सुजानपुर में सार्वजनिक रैली के लिए पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "2014 से पहले गरीब कच्चे मकान में रहता था, लकड़ी काटकर चूल्हा जलाता था, शौच के लिए खुले में जाता था, पानी के लिए तालाब में जाता था, बैंक में खाता नहीं था . हालांकि, इन सब के बीच लोगों का पीएम के प्रति काफी प्यार देखने को मिला. वहीं प्रधानमंत्री ने भी लोगों का अभिावदन हाथ मिलाकर किया. देखें वीडियो..