PM Modi ने क्यों कहा हिमाचल मुझे नहीं छोड़ता है, देखें वीडियो
Nov 09, 2022, 15:26 PM IST
PM Modi Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश पहुंचे जहां हिमाचल से जुड़ी अपनी याद और हिमाचल से जुड़े लगाव के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मैं देश में रहूं या विदेश में, हिमाचल के साथ मेरा जो लगाव है वो हमेशा बना रहता है. न हिमाचल मुझे छोड़ता है और न मैं हिमाचल छोड़ता हूं. हिमाचल में बिताए लंबी समय की समृतियां आज भी मुझे हिमाचल की तरफ खिंचती हैं.