PM Modi ने राज्य सभा में कविता के जरिए बनाया माहौल, कहा `कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल, जो भी जिसके पास था, उसने दिया उछाल`
Feb 09, 2023, 18:00 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद सदस्यों के नारेबाजी के बीच राज्यसभा को संबोधित किया। अडानी विवाद पर विपक्षी दलों ने अपना हमला जारी रखा और इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग की। इस दौरान पीएम मोदी का शायराना अंदाज देखने को मिला, वीडियो देखें और जाने..