PM Narendra Modi Video: पीएम मोदी के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर नई सदस्य `दीपज्योति` का आगमन, देखें वीडियो
PM Narendra Modi Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर एक नए सदस्य के आगमन की रोमांचक खबर साझा की. घर में यह नया सदस्य एक स्वस्थ बछड़ा है, जो पहले से ही परिसर में रहने वाली एक गाय से पैदा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "हमारे शास्त्रों में कहा गया है - 'गाव: सर्वसुख प्रदा'. लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है. प्रधानमंत्री आवास में गौमाता ने एक नए बछड़े को जन्म दिया है, जिसके माथे पर प्रकाश का प्रतीक है. मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है."