PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत अन्य सांसद `द साबरमती रिपोर्ट` देखने पहुंचे बालयोगी ऑडिटोरियम
राज रानी Mon, 02 Dec 2024-4:52 pm,
The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अन्य सांसदों के साथ आज संसद परिसर की लाइब्रेरी के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म " द साबरमती रिपोर्ट" की विशेष स्क्रीनिंग में भाग लेने पहुंचे. इस मौके पर फिल्म के मुख्य एक्टर विक्रांत मैसी भी वहां पहुंचे. यह फिल्म 2002 में गोधरा ट्रेन त्रासदी के दौरान घटित दुखद घटनाओं पर केंद्रित है. इसने पहले ही राजनीतिक दलों, विशेषकर भाजपा का काफी ध्यान आकर्षित कर लिया है. फिल्म को 7 राज्यों में 'टैक्स-मुक्त' भी किया गया है.