Viral video: Poetic Pilot ने कुछ इस अंदाज में यात्रियों को होली की दी बधाई, सुनकर दिल हो जायेगा खुश
Mar 08, 2023, 17:52 PM IST
Viral video: स्पाइसजेट के "पोएटिक पायलट" के रूप में जाने जाने वाले मोहित तेवतिया अपनी विशेष पूर्व-उड़ान घोषणा के लिए फिर से वायरल हो गए. इस बार वीडियो वायरल हो ने की वजह है उनकी होली के त्योहार को लेकर प्री फ्लाइट अनाउंसमेंट की. पोएटिक पायलट ने अपने शायराना अंदाज में यात्रियों को होली की मुबारकबाद दी जिसने लोगों का दिल जीत लिया, आप भी देखें..