महादेव एप के जरिये सैकड़ों लोगों के साथ धोखाधड़ी के आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर धर्मशाला लाई पुलिस
Dharamshala News: महादेव एप के जरिए सैकड़ों लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी नीतीश को धर्मशाला पुलिस राजस्थान के जयपुर से ट्रांजिट रिमांड पर धर्मशाला लाई है, जिसे आज कोर्ट में पेश कर 11 दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है. इसकी पुष्टि खुद SP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने की है. दरअसल 15 जून 2023 को चुराह निवासी अनिल कुमार ने धर्मशाला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि फटाहर निवासी साहिल ने उसका और पीजी में रह रहे अन्य युवकों के बैंक खाते खुलवाए थे. कोतवाली बाजार कैनरा बैंक में 20 फरवरी 2023 को खाता खुलवाया था, उसके बाद आरोपी अनिल ने उसे बैंक की डिटेल नहीं दी, अकाउंट नंबर न मिलने पर अनिल ने 13 जून को बैंक में जाकर लेन-देन की लिस्ट मांगी. जिस पर उसे पता चला कि उसके अकाउंट के जरिये उस समय तक 65 लाख रुपये का बहुत बड़ा लेनदेन हुआ है, पुलिस ने जब मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की तो इस घटना के तार महादेव एप के जरिये सट्टेबाजी के साथ जुड़े..वीडियो में जानिए आगे की डिटेल..