Poonch army attack: बठिंडा तलवंडी साबो के गांव बाघा पहुंचा शहीद जवान सेवक सिंह का पार्थिव शरीर, परिवार वालों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
Apr 22, 2023, 12:52 PM IST
Poonch army attack: 20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए. शहीद हुए जवान सेवक सिंह का पार्थिव शरीर बठिंडा तलवंडी साबो के गांव बाघा पहुंच चूका है और अब अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. इस दौरान मां, बहन और पिता का रो रो कर बुरा हाल हुआ. गांव में नौजवानों ने शहीद अमर रहे के नारे लगाए। संस्कार के लिए शमशान घाट ले जाया जा रहा है. इस वक्त आर्मी के नौजवानों के अलावा प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे है, वीडियो देखें और जाने..