Pranjal Dahiya ने हरियाणवी सॉन्ग `बहू तेरी हेमा मालिनी` पर किया गया जोरदार डांस
Jan 20, 2024, 17:26 PM IST
Pranjal Dahiya Video: हरियाणवी डांसर प्रांजल दहिया इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. प्रांजल अपने डांस से लाखों दिलों पर राज कर रही हैं. उनके कई डांस वीडियो (Pranjal Dahiya Dance Video) भी सोशल मीडिया पर वायरल (Pranjal Dahiya Video) हो रहे हैं. हाल ही में डांसर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें प्रांजल स्कर्ट और टॉप पहनकर 'बहू तेरी हेमा मालिनी' गाने (Bahu Teri Hema Malini Song) पर जोरदार ठुमके लगाते हुए डांस करती नजर आ रही हैं.