प्रांजल दहिया ने ब्लू कलर की हाई वेस्ट पैंट और ब्लेजर पहन किया मजेदार डांस, यूजर्स कर रहे खूब पसंद
Nov 15, 2022, 18:00 PM IST
Pranjal dahiya video: हरियाणवी डांसर प्रांजल दहिया (Pranjal dahiya) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. प्रांजल आज न सिर्फ हरियाणा बल्कि देशभर में युवाओं की पहली पसंद बन चुकी हैं. प्रांजल दहिया के वीडियोज (Pranja dahiya video) का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. हाल ही में प्रांजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Pranjal dahiya instagram account) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ब्लू कलर हाई वेस्ट फॉर्मल पैंट और ब्लेजर पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं.