Pranjal Dahiya Video: `डीजे पे मटकुंगी` गाने पर प्रांजल दहिया ने लगाए लाजवाब ठुमके
पूनम Sep 21, 2023, 21:39 PM IST Pranjal Dahiya Dance Video: अपने डांस से बेहद कम समय में अपनी खास और सबसे अलग पहचान बनाने वाली प्रांजल दहिया का डांस दर्शकों को खूब पसंद आता है. प्रांजल के सोशल मीडिया पर कई डांस वीडियो भी वायरल होते हैं जो दर्शकों को पसंद भी आते हैं. हाल ही में डांसर का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रांजल दहिया हरियाणवी सॉन्ग 'डीजे पे मजकुंगी' पर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं.