Pranjal Dahiya का जाटनी लुक आया सामने, सूट-सलवार में खुले आसमान के नीचे किया डांस
Jun 12, 2023, 19:00 PM IST
Pranjal Dahiya Dance Video: प्रांजल दहिया का डांस लोगों को काफी पसंद आता है. डांसर के कई डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिनमें वह कभी लहंगे में डांस करती दिखती हैं तो कभी स्कर्ट और टॉप में डांस करती नजर आती हैं, लेकिन हाल ही में प्रांजल दहिया का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सूट और सलवार में डांस करती दिख रही है. इस लुक में प्रांजल एक-दम जाटनी छोरी की तरह लग रही हैं.