Pranjal Dahiya Video: लाल रंग का लहंगा पहन `डीजे पे मटकुंगी गाने` पर प्रांजल दहिया ने मटकाई पतली कमर
पूनम Aug 31, 2023, 18:26 PM IST Pranjal Dahiya Dance Video: हरियाणवी डांसर प्रांजल दहिया आज अपने डांस से लाखों दिलों पर राज करती हैं. प्रांजल का डांस ही नहीं उनकी खूबसूरती के भी लोग बहुत दिवाने हैं. प्रांजल के कई वीडियो (Pranjal Dahiya Video) भी सोशल मीडिया पर वायरल (Pranjal Dahiya Viral Video) होते हैं. हाल ही में प्रांजल दहिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डांसर लाल रंग के लहंगे में हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) 'डीजे पे मटकुंगी' (DJ Pe Matkungi Song) पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.