Pranjal Dahiya ने Gypsy गाने पर किया धमाकेदार डांस, एक-एक स्टेप लग रहा कातिलाना
Feb 24, 2023, 11:26 AM IST
Pranjal Dahiya video: हरियाणवी छोरी प्रांजल दहिया का नाम उन डांसर की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने कम समय में ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. प्रांजल दहिया की आज लाखों में फैन फॉलोइंग है. 'कलेशी छोरी' (Kaleshi chhori) की टैग लाइन मिली प्राजंल के न सिर्फ डांस बल्कि लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं. अगर उनके गानों (Pranjal Dahiya songs) की बात की जाए तो फैंस को उनका 'जिप्सी' (Gypsy song) गाना काफी पसंद आया. इसी गाने पर अब प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya dance video) का एक वीडियो वायरल (Pranjal Dahiya viral video) हो रहा है, जिसमें वह जिप्सी गाने पर ठुमके (Pranjal Dahiya gypsy song video) लगाती नजर आ रही हैं.