Pranjal Dahiya Video: प्रांजल दहिया ने स्कर्ट टॉप पहन स्टेज पर खूब मटकाई पतली कमर, देखते रह दर्शक
Mar 02, 2024, 19:26 PM IST
Pranjal Dahiya Video: सोशल मीडिया पर प्रांजल दहिया के कई डांस वीडियो वायरल होते हैं. फिलहाल उनका ये डांस वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रांजल 'नंगडा के ब्याह दी' गाने पर खूब ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. प्रांजल का डांस दर्शकों को काफी पसंद भी रहा है. आप भी देखिए गुलाबी क्वीन का ये वायरल वीडियो.