प्रांजल दहिया का रील पार्टनर बना एक क्यूट डॉग, गोद में बैठाकर शीशे के सामने लुटाया खूब प्यार
Nov 22, 2022, 12:39 PM IST
Pranjal Dahiya video: प्रांजल दहिया अक्सर इंस्टा रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Pranjal Dahiya instagram) पर शेयर करती रहती हैं. प्रांजल कभी किसी गाने पर डांस (Pranjal Dahiya dance video) करते हुए रील (Pranjal Dahiya insta reel) बनाती हैं तो कभी कोई एक्शन करते हुए, लेकिन इस बार वो एक डॉग के साथ रील बनाती नजर आई हैं. इस वीडियो में प्रांजल डॉग पर खूब प्यार भी लुटा रही हैं. उनके इस रील को देख एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा है 'हे भगवान हमें भी डॉग बना देते'