ब्लैक कलर की specdy, पैंट और पिंक ब्लेजर पहन प्रांजल ने बनाया मजेदार रील
Jan 08, 2023, 17:26 PM IST
Pranjal Dahiya Video: यह तो आप सभी को मालूम होगा कि प्रांजल दहिया सोशल मीडिया (Pranjal Dahiya social media account) काफी एक्टिव रहती हैं. वो समय-समय अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Pranjal Dahiya instagram account) पर कई डांस वीडियोज (Pranjal Dahiya dance video) भी शेयर करती रहती हैं. ऐसे में उन्होंने हाल ही में एक और रील (Pranjal Dahiya insta reel) शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पिंक कलर का ब्रेजर, ब्लैक पैंट और ब्लैक कलर की स्पैक्डी पहनी हुई है. इस आउट फिट में प्रांजल का लुक काफी प्रोफेशल लग रहा है.