सफेद रंग के गाउन में परी सी लग रही प्रांजल दहिया, फैंस को भी ये अवतार काफी आ रहा
Feb 09, 2023, 10:26 AM IST
Pranjal Dahiya video: हरियाणवी छोरी प्रांजल दहिया को अपने अक्सर आपने जींस, स्कर्ट और सूट में डांस करते और रील बनाती हुए देखा होगा, लेकिन अभी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सफेद रंग के गाउन पहना हुआ है. इस ड्रेस में प्रांजल किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. फैंस को भी उनका ये अवतार काफी पसंद आ रहा है.