Pranjal dahiya: ब्लैक जैकेट और बूट्स पहनकर हरियाणवी छोरी प्रांजल दहिया ने बनाया इंस्टा रील, ठंड में ढा रहीं कहर
Feb 08, 2023, 09:52 AM IST
Pranjal dahiya video: प्रांजल दहिया (Pranjal dahiya) को आज कौन नहीं जानता है. हरियाणा (Haryanvi dancer Pranjal dahiya) की रहने वाली प्रांजल की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. प्रांजल अपनी ब्यूटी से कई हसीनाओं को टक्कर देती हैं. फिलहाल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Pranjal dahiya instagram account) पर एक वीडियो शेयर (Pranjal dahiya instagram video) किया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.