प्रांजल दहिया ने हरियाणवी गाने `नंगड़ा` के ब्याह दी` पर मटकाई पतली कमर
Nov 15, 2022, 12:13 PM IST
Pranjal dahiya: सपना चौधरी (Sapna choudhary) के बाद हरियाणा में धाक जमाने वाली प्रांजल दहिया (pranjal dahiya) आज लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं. प्रांजल दहिया न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपने डांस (Pranjal dahiya dance video) से भी सबको अपना दीवाना बना लेती हैं. प्रांजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हरियाणवी गाने 'नंगड़ा' के ब्याह दे' पर डांस करती नजर आ रही हैं.