PSEB 12th result 2023 topper: जारी हुए PSEB 12वीं के रिजल्ट, इन जिलों की इन तीन लड़कियों ने मारी बाजी
May 24, 2023, 18:16 PM IST
PSEB 12th result 2023 toppers list: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी गई है. इस बार पीएसईबी 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के नतीजों में कुल पास प्रतिशत 92.47% रहा. मनसा के दशमेश कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सुजान कौर ने 500/500 स्कोर करके PSEB कक्षा 12 की परीक्षा में टॉप किया है. बठिंडा के एमसीडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की श्रेया सिंगला ने 99.60% प्रतिशत के साथ राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है. श्रेया ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं. लुधियाना के बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नवप्रीत कौर ने 99.40% के साथ राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है. नवप्रीत कौर ने 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं. पीएसईबी 12वीं के रिजल्ट में छात्रों का पास प्रतिशत गिरा है. इस साल यह 92.47 फीसदी है जो पिछले साल के 95.99 फीसदी से कम है.