गर्भवती महिला ने मृत बच्चे के जन्म होने पर अस्पताल पर लगाया आरोप, इंसाफ के लिए लगाई गुहार
Nov 21, 2022, 22:39 PM IST
अजय महाजान/पठानकोट: पंजाब के पठानकोट में सिविल अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है. जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में डॉक्टरों की अनदेखी के चलते गर्भवती महिला का बच्चा पेट में ही मर गया. ऐसे में परिवार ने इंसाफ की गुहार लगा रहा है. परिवार द्वारा सिविल अस्पताल प्रशासन पर रोष जाहिर किया जा रहा है. इस सबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि महिला को लेकर हिमाचल से पठानकोट डिलीवरी के लिए सिविल अस्पताल में आये थे, लेकिन जहां डॉक्टरों की अनदेखी के चलते उनके बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इस सबंध में हम लिखत शिकायत भी दे चुके हैं. उम्मीद है कि हमें इंसाफ जरूर मिलेगा.