Punjab latest news: मनसा जिले में किसानों ने सड़कों पर फैंकी शिमला मिर्च, कीमतें एक रुपये प्रति किलो तक गिरने पर किसानों का रोस प्रदर्शन
Apr 21, 2023, 11:39 AM IST
Punjab latest news: पंजाब के मनसा जिले में किसान शिमला मिर्च को सड़कों पर फेंक रहे हैं. इसकी वजह है कीमतों का 1 रुपये प्रति किलोग्राम से भी कम होना. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कई किसानों को शिमला मिर्च की खेती के लिए प्रोत्साहित किया था और कीमतों में अचानक आई इस गिरावट ने उन्हें सदमे में डाल दिया है. बागवानी विभाग ने कहा कि शिमला मिर्च की कीमत में इस गिरावट का मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन को माना जा सकता है, वीडियो देखें और जाने...