सीएम की शादी पर ढ़ोल पर थिरकते नजर आए लोग, वीडियो में देखें जोश
Jul 07, 2022, 14:57 PM IST
Bhagwant Mann Marriage video: भगवंत मान की शादी पर पंजाब में काफी धूम देखी जा रही है. यहां की जनता ढ़ोल पर झूमती हुई नजर आ रही है. लोग हाथों में मान के पोस्टर लिए ढ़ोल पर थिरकते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखें सीएम की शादी पर जनता में कितना उत्साह है.