Amritpal Singh latest news: अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब DGP का बड़ा बयान, सचखंड श्री हरिमंदर साहिब हुए नतमस्तक
Apr 10, 2023, 18:52 PM IST
Amritpal Singh latest news: पंजाब के DGP गौरव यादव आज सचखंड श्री हरिमंदर साहिब हुए नतमस्तक हुए. वहां मीडिया से बातचीत के दौरान डीजीपी गौरव का बड़ा बयान सामने आया. अमृतपाल सिंह के वैसाखी वाले दिन सरेंडर करने पर डीजीपी ने कहा की कोई भी क्रिमिनल जो वांटेड है हम उसको पकड़ेंगे, नहीं तो वो खुद सरेंडर कर दे. पंजाब की अमन शांति किसी को भंग करने नहीं दी जाएगी, शरारती अनसरों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने ये भी कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और पंजाब के हालात बिलकुल नार्मल हैं.