Punjab news in hindi today: कबाड़ की दुकान पर लगी भयंकर आग, पेट्रोल गाड़ियों की वजह से एक के बाद एक हुए धमाके
May 18, 2023, 11:00 AM IST
Punjab news in hindi today: अबोहर-श्रीगंगानगर रोड पर मनोज कबाड़ की दुकान पर भयंकर रूप से आग लग गई. मौके पर अबोहर के अलावा आसपास के इलाके फाजिल्का और मलोट से दमकल विभाग की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि देर रात आंधी और बरसात के कारण दुकान पर शार्ट सर्किट हुई और आग लग गई. आग काफी भयंकर थी और गोदाम में पड़ी कई सीएनजी और पेट्रोल वाली गाड़ियो के कारण एक के बाद एक धमाके भी हुए. आग भयानक होने के कारण पास के दो घरों को भी नुक्सान पहुंचा और यह दोनों घर भी मनोज के ही थे. मौके पर जेसीबी मशीन भी मंगवाई गई है, ताकि नीचे दबे समान को हटवाते हुए आग को पूरी तरह से बुझाया जा सके. करीब 5 घंटों से भी अधिक का समय हो गया परंतु आग पर 8 बजे तक काबू नहीं पाया गया था.