Punjab Flood News: फिरोजपुर में बाढ़ का खतरा, उफान पर है सतलुज नदी, अब होगा क्या
Jul 27, 2023, 13:39 PM IST
Punjab Flood News: सतलुज दरिया के किनारे बसे हुए जिला फिरोजपुर में खतरे के काले बादल छाए हुए है. जिले में एक तरफ सतलुज उफान पर है और दूसरी तरफ मूसलाधार बारिश हो रही है. यहां लोगों की चिंता बड़ी हुई है, अगर ये बारिश ज्यादा हुई तो बाढ़ का खतरा बन सकता है. फिरोजपुर वासियों का मानना है कि पहले ही सतलूज दरिया का बांध कमजोर है और दरिया का पानी उफान मार रहा है. दूसरी तरफ अगर यह बारिश नहीं रूकती तो बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी.