Punjab latest news: हैवानियत की हद, आवारा कुत्तों के खाने में जहर मिलाकर उतारा मौत के घाट
May 19, 2023, 19:23 PM IST
Punjab latest news: खन्ना के ललहेड़ी रोड पर स्थित केहर सिंह कालोनी में आज किसी शरारती अनसर ने आवारा कुत्तों को लड्डू में जहर मिलाकर उन्हें खिला दिया, जिसमें 20 से ज्यादा कुत्तों की मौत हो गई. कुत्तों की मौत की खबर फैलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. मोहल्ले के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मोहल्ला निवासियों ने बताया कि मोहल्ले में कल तक करीब 20 से 25 कुत्ते घूम रहे थे, लेकिन आज लगभग सभी गायब हैं. लोगों ने बताया कि सुबह से इलाके में कई कुत्ते उलटियां कर रहे थे, एकाएक तबीयत बिगडने के बाद उनकी मौत हो गई.मौके पर नगर कौंसिल के ईओ हरपाल सिंह भी टीम के साथ जांच में जुटे हैं. डीएसपी ट्रेनी मंदीप कौर ने मौके पर जाकर जांच की.उन्होंने कहा कि पांच कुत्तों के शव मिले हैं, जिनको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.