Punjab News Today: राहत सामग्री बांटने को लेकर दो गुटों में हुई लड़ाई, आपस में भिड़ गए पीड़ित और सरपंच
Jul 19, 2023, 23:55 PM IST
Punjab News Today: पंजाब के जिला फिरोजपुर के इलाके से बाढ़ का पानी निकाल चुका है पर गांवो में अभी भी कई समाजसेवी संस्थाएं द्वारा चारा फीड और अन्य राशन सामग्रियां लगातार बांटी जा रही है. इसी दौरान गांव में बाढ़ पीड़ित को राहत सामग्री बांटने को लेकर दो गुटों में लड़ाई हो गई. लड़ाई की शरुआत चारा और राशन को लेकर हुई. पीड़ित ने आरोप लगाए कि गांव के सरपंच लाल सिंह ने आते ही मारपीट शुरू कर दी और उसपर अपना ट्रेक्टर चढ़ाने की कोशिश की. उसने मांग की है कि आरोपी सरपंच को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. वहीं दूसरी तरफ सरपंच ने बताया की मेरे पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं, बल्कि मैं अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था और इन लोगों ने मुझ पर हमला बोल दिया, देखें और जाने..