Punjab News In Hindi: तरन तारन में फिर घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, खेतों में मिला टूटा हुआ ड्रोन
Jul 21, 2023, 16:53 PM IST
Punjab News In Hindi: तरन तारन के खेतों में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन के घुसने का मामला सामने आया है. तरन तारन के खेतों में ड्रोन टूटा गिरा हुआ मिला। इस मामले में BSF और तरन तारन पुलिस द्वारा संयुक्त सर्च की गई. बताया जा रहा है कि ड्रोन चीनी कंपनी का है. फिलहाल, ड्रोन को लेकर जांच की जा रही है.