Punjab News: कारगिल में शहीद हुआ सुनाम का जवान परमिंदर सिंह
Sunam Soldier Martyr News: पंजाब के सुनाम से एक खबर सामने आ रही है जहां गांव छाजली का जवान परमिंदर सिंह देश की सेवा करते हुए कारगिल में शहीद हो गया है. परमिंदर की साल पहले 2 अक्टूबर को शादी हुई थी. गांव छाजली के रहने वाले परमिंदर सिंह (25) सिख रेजीमेंट 31 पंजाब में कारगिल में देश की सेवा कर रहा था, जहां वह शहीद हो गया.