Punjab News: मां के खिलाफ बहू-बेटे ने रची साजिश, विधवा खा रही दर दर की ठोकरें
Jul 19, 2023, 18:20 PM IST
Punjab News: पंजाब के जिला फिरोजपुर से खून हुआ सफेद का मामला सामने आया है. पैसों के लालच में पहले एक कलयुगी बेटे ने अपनी विधवा मां को घर से निकाला और फिर सारे पैसे, सोना-चांदी, घर के सारा सामान लेकर बीवी संग फरार हो गया. पिछले डेढ़ महीने से विधवा मां अपनी बेटी के घर पर रह रही है. पीड़ित परिवार का कहना कि पुलिस द्वारा कोई करवाई नहीं की गई. इस वीडियो में सुनें विधवा मां की आप बीती..