Punjab News: हथियारों के बल पर हमलावरों ने छीनी कार, दबंगई की वीडियो वायरल
Aug 02, 2023, 14:26 PM IST
Punjab News: सोशल मीडिया और पंजाब के जिला तरनतारन साहिब का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ नकाबपोश लोगों द्वारा हथियारों के बल पर कार छीनने का मामला सामने आया है. ये घटना तरन तारन के गांव कैरों की बताई जा रही है. हालांकि घटना दो सप्ताह पहले की बताई जा रही है,लेकिन घटना की वीडियो अब वायरल हुई है. पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन से अधिक हमलावरों को नामजद किया है, वीडियो देखें और जाने..