Punjab farmer suicide news: कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या, दो वर्ष से लगातार हो रही थी फसल खराब

May 01, 2023, 19:39 PM IST

Punjab farmer suicide news: पंजाब में अबोहर उपमंडल के गांव बहावलवासी में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है. इस बारे में जानकारी देते हुए गांव बहावलवासी मृतक के बेटे अरविंद्र कुमार ने बताया कि उसके पिता पंचायती जमीन ठेके पर लेकर कृषि कार्य करता था, जिसमें पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदा के कारण सरसों व नरमा की फसल खराब हो गई. पंचायत का पूरा ठेका नहीं दे पाए. इस बार भी उसके पिता ने 6 किल्ले जमीन ठेके पर ली थी, लेकिन उसमें भी गेहूं की फसल खराब हो गई. इस कारण उसके पिता परेशान रहने लगा. अरविंद्र ने बताया कि इसी दौरान उसके पिता ने उसकी शादी तय कर ली और इसी 20 तारीख को उसकी बारात जानी थी. लेकिन पैसों के अभाव में उसका पिता काफी परेशान थे. इसी के चलते उसने घर में ही रखी किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. अरविंद्र के पिता को जब सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषत कर दिया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link