Amritpal posters at Attari border: अटारी बॉर्डर पर पंजाब पुलिस ने लगवाए अमृतपाल लापता के पोस्टर
Mar 23, 2023, 18:39 PM IST
Amritpal posters at Attari border: भारत-पाकिस्तान अटारी बॉर्डर पर पंजाब पुलिस ने अमृतपाल लापता के पोस्टर लगवाए है इस पोस्टर में अमृतपाल की फोटो भी लगाई गई है और उसके नीचे लिखा है गुमशुदा की तलाश। बता दें कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल 18 मार्च से फरार है और पुलिस उसे हर जगह ढूंढने में लगी है.