Tomato Price Hike: टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर बठिंडा में किया गया अनोखा प्रदर्शन, दूल्हा बनकर गले में पहनी टमाटर की माला
Jun 29, 2023, 17:36 PM IST
Tomato Price Hike: टमाटर के बढ़ते हुए दामों को लेकर महंगाई के खिलाफ बठिंडा में अनोखा प्रदर्शन किया गया. बठिंडा में विजय कुमार नामक व्यक्ति दूल्हा बने टमाटर से शादी का रथ सजाकर, गले और हाथ में टमाटर की माला पहने नजर आया. इसका साथ ही फल की जगह टमाटर की टोकरी सजाकर हाथ में टॉय गन लेकर प्रदर्शन करता हुआ दिखाई दिया.प्रदर्शनकारी विजय कुमार ने कहा देश में महंगाई बढ़ती जा रही है. आम व्यक्ति की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है. टमाटर जो10- 15 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलते थे वो आज 80-100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहे हैं. सरकार के कानों तक आवाज पहुंचाने के चलते यह अनोखा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. यही मांग की जा रही है जल्द से जल्द महंगाई पर कंट्रोल पाया जाए ताकि गरीब आदमी आराम से दो वक्त की रोटी खा सकें, वीडियो देखें और जानें..