Punjab Weather Update: पंजाब में जोरदार बारिश के चलते खुली प्रशासन की पोल
बनूर क्षेत्र में जोरदार बरसात। पंजाब मैं मौसम बदल गया है। पंजाब के जिला मोहाली और पटियाला में पिछले 1 घंटे से तेज हवाओं के साथ जोरदार बरसात हो रही है। बरसात होने से जहां वातावरण साफ हुआ है वही सर्दी का आगाज भी हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया था कि नवंबर के लास्ट दिनों में पंजाब में बरसात होने के संभावना है। बरसात ने नगर कौंसिल के अधिकारियों की कार्य प्रणाली की पोल खोल कर रख दी है। बरसात होने से सीवर का गंदा पानी गलियों में बहने लगा है।किसानों का कहना है की बरसात कनक की फसल के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी।