पंजाबी अभिनेत्री निर्मल ऋषि को पदम श्री अवार्ड मिलने के ऐलान के बाद मानसा जिले में दिखी खुशी
Video: पंजाबी फिल्म अभिनेत्री निर्मल ऋषि को पदम श्री अवार्ड मिलने के ऐलान के बाद मानसा जिले के कसबा विखी के गांव खीवा कला में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. उनके गांव के लोगों का कहना है कि वह इस गांव में पली बड़ी हुई हैं और इसी गांव में रहती हैं. निर्मल आज फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मोरिंडा शहर गई हुई हैं. इसलिए जब उन्हें इस की खबर मिली कि उन्हें पद्मश्री अवार्ड दिया जा रहा है, तो गांव और परिवार में खुशी की लहर है. परिवार में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. परिवार सदस्यों ने कहा की निर्मल ऋषि ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है. बता दें, उन्होंने हरपाल दीवाना की टीम में थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद लगातार फिल्मों में यादगार रोल किए हैं, जिसके चलते आज उन्हें पद्म श्री अवार्ड मिलने की घोषणा मिली है, जिसके चलते पूरे मानसा जिले में खुशी की लहर है.