Sidhu Moosewala Last Song: सिंगर सिद्धू मूसेवाला के आखिरी गाने को सुन लोग हुए भावुक
Jun 24, 2022, 23:40 PM IST
Sidhu Moosewala Song: पंजाब के मशहूर और दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala Song) का आखिरी गाना उनके सोशल मीडिया हैंडल से 23 जून को रिलीज कर दिया गया है. जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. बता दें, यह गाना सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर के मुद्दे पर ये सिद्धू ने लिखा था, जो नदी के पानी पर पंजाब के अधिकारों और जेलों में बंद सिख कैदियों पर बनी है. हालांकि, अब यह गाना सिद्धू मूसेवाला के जीवन का आखिरी गाना बन चुका है. इसी वजह से उनके फैंस के में मन में इस गाने को लेकर काफी भावनाएं भी हैं.