बेखबर घर से निकले थे मूसेवाला..आगे मौत कर रही थी इंतजार, देखें पूरी कहानी!
May 30, 2022, 18:24 PM IST
ये पूरी वारदात 29 मई यानी रविवार शाम 5 से 5.30 बजे के बीच की है. अपनी मस्ती में मूसेवाला काले रंग की थार में घर से निकलते हैं. सिंगर के पास बुलेटप्रूफ कार भी थी, लेकिन कुदरत को शायद कुछ और ही मंजूर था.