पुष्पा गर्ल Rashmika Mandanna की मूवी Goodbye की बॉलीवुड में फीकी एंट्री, अब ott प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़..
Nov 23, 2022, 20:00 PM IST
पुष्पा की सफलता के बाद हर किसी को रश्मिका मांडणा से बॉलीवुड में शानदार एंट्री की उम्मीद थी लेकिन उनकी मूवी goodbye बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. फिल्म के निर्माता नुकसान की भरपाई पूरी करने के लिए goodbie फिल्म को ott प्लेटफार्म पर उतारेंगे. मूवी किस ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी और कब होगी यह जानकारी प्राप्त करने के लिए वीडियो देखें.