PWD लेबर नहीं पहुंची तो लोगों ने सड़क से खुद हटाया मलबा, देखें वीडियो
Jul 11, 2024, 19:52 PM IST
Sirmaur Landslide Video: सिरमौर जिले के उपमंडल संगडाह के अंतर्गत मुख्य मार्ग हरिपुरधार नौहराधार के बीच चुनवी -चाडना के मध्य में भूस्खलन होने से रास्ता कई घंटों तक अवरुद्ध रहा. वहीं पीडब्ल्यूडी की लेबर न पहुंचने पर वाहन चालकों और लोगों ने खुद बड़े-बड़े पत्थरों को हटा कर सड़क मार्ग को बहाल किया. दरअसल, क्षेत्र में हल्की बारिश होने के बाद जगह-जगह हल्के लैंडस्लाइड हुई, लेकिन चुनवी -चाडना के बीच काफी मात्रा में मलबा सड़क पर आया. मलबे को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की लेबर या मशीन की जरूरत थी. विभाग के आला अधिकारियों को बार-बार सूचित करने के बावजूद लेबर या मशीन नहीं भेजी गई. ऐसे में चालक परिचालकों और बस के यात्रियों ने खुद ही सड़क मार्ग पर आई बड़ी-बड़ी चट्टानों और मलबे को हटाया और सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल किया.