Mandi के निहरी में जूनियर इंजीनियर के ऑफिस और आवास में लगी भीषण आग
Dec 25, 2024, 15:13 PM IST
Fire Video: मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के निहरी में मंगलवार देर रात लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर के कार्यालय और आवास में आग लगने से भवन पूरी तरह जलकर राख हो गया. देर रात भड़की आग में कार्यालय में रखा पूरा रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेज भी जलकर राख हो गए है. हालांकि आगजनी के समय कार्यालय और आवास में कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी घटित हो सकती थी. आगजनी का पता चलने पर तुरंत दमकल वाहन व कर्मी, पुलिस चौकी निहरी की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग बुझ पाती तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. अभी तक आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है.
(नितेश सैनी/मंडी)